उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

खुशखबरी: मकर सक्रांति पर रानीपोखरी पुल के कार्य का हुआ शुभारंभ

Listen to this article

डोईवाला। रानीपोखरी जाखन नदी के नए पुल का कार्य पूजा अर्चना विधि विधान के साथ प्रारम्भ हो गया।

पुराना बना जाखन नदी का पुल पिछले वर्ष 27 अगस्त को पानी के तेज बहाव आने से मिट्टी कटाव के कारण बह कर ध्वस्त हो गया था,जिसके कारण देहरादून ऋषिकेश राजमार्ग का यातायात प्रभावित हो गया था,हाँलाकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल हवाई व स्थलीय निरिक्षण कर सबसे पहले अस्थाई मार्ग नदी के बीच में एक सप्ताह के अन्दर बनाने के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद वैकल्पिक मार्ग अपनी समयावधी में बन कर तैयार हो गया था। सरकार द्वारा जाखन नदी रानीपोखरी के पुल को आगामी बरसात से पूर्व ही बनाने के सख्त निर्देश अधिकारीयों को दिए गए। प्रथम चरण में पुराने पुल को डिस्मेंटल किया गया व दूसरे चरण में इसे शीघ्र ही बनाने का कार्य किया जाना निश्चित किया।

आज मकर संक्राति के शुभ अवसर पर इस नए पुल को बनाने हेतू कार्य प्रारम्भ हो गया है। पूजा अर्चना में हिमालयन कस्ट्रक्शन के स्वामी अरविन्द भट्ट, एनएच एई पी०नेगी, अघिशासी अभिन्यता रचना थपलियाल, जेई विपुल परमार, सीपी सिंह,व सुबोध जायसवाल उपस्थित रहे।

26 करोड़ की लागत से बनेगा 280 मीटर लंबा पुल
डोईवाला। रानीपोखरी में जो पुल बनेगा उस डिजाइन को आईटीआई रुड़की द्वारा अप्रूव किया गया है। पुल को 26 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। पुल की लंबाई 280 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होगी। डेढ़ -डेढ़ मीटर के दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे। और पुल में कुल 8 पिलर होंगे।

ये भी पढ़ें:  “नन्दा गौरा योजना”आवेदन की अंतिम तिथि बढी, इस तिथि तक कर सकेंगे करें आवेदन..

Related Articles

Back to top button