Uncategorized

सरखेत से रेस्क्यू टीमों ने किए तीन शव बरामद, एसडीआरएफ का ट्रिपल आपरेशन जारी

Dehradun. एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा एनडीआरएफ व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन के माध्यम से आपदा के दौरान ग्राम सरखेतन से तीन शवों को बरामद किया गया है।

विगत चार दिनों से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी। दिनाँक 19 अगस्त 2022 को देर रात आयी आपदा के बाद से सरखेत गांव में बरसाती पानी व मलबा घुस जाने से 05 लोग लापता हो गए थे।

जिनकी सर्चिंग एसडीआरएफ द्वारा की जा रही थी। जिसमे से तीन शव आज बरामद किए गए हैं। टीम ने राजेंद्र सिंह राणा पुत्र  रणजीत सिंह राणा आयु 40 वर्ष, निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल,

सुरेंद्र सिंह पुत्र बीर सिंह आयु 45 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल, विशाल पुत्र श्री रमेश आयु 15 वर्ष निवासी भैंसवाड़ा का शव बरामद किया है।

 

आपदा प्रभावित मालदेवता क्षेत्र में एसडीआरएफ का ट्रिपल आपरेशन

डोईवाला। आपदा प्रभावित मालदेवता क्षेत्र में एसडीआरएफ की टीम ने आ ट्रिपल आपरेशन चलाया।

जिसमें मालदेवता क्षेत्र से सौंग नदी की ओर रेस्क्यू टीम पैदल सर्चिंग कर रही है, वहीं दूसरी ओर नदी के दोनों ओर डॉग स्क्वाड द्वारा गहन सर्चिंग की जा रही है। तीसरी तरफ विशेषज्ञ फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा राफ्ट के माध्मय से मालदेवता से हरिद्वार तक सर्चिंग की जा रही है।

डॉग स्क्वाड टीम द्वारा सोडा सरुली क्षेत्र मे पुल के नीचे से एक मानव अंग (हाथ- कलाई से कटा हुआ) बरामद किया। टिहरी गढ़वाल में गवाड़ गांव में एक शव (मगन देवी) व ग्राम गोदी कोठार में भी एक शव (बचनी देवी) का बरामद किया गया।

आपदा में लापता व्यक्तियों के तलाश के साथ ह फंसे हुए पर्यटकों को रेस्क्यू करने का कार्य भी  जारी है।  रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग 16 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर मालदेवता से आगे पेरू रिसोर्ट से कुल आठ पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

साथ ही मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के दृष्टिगत प्रदेशभर की समस्त रेस्क्यू टीमो को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन व सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा रात-दिन एक कर रेस्क्यू ऑपरेशन को कुशलता से अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!