Uncategorized
IIT से पासआउट कोटद्वार के युवक व जौलीग्रांट की युवती का ‘एसडीएम कोर्ट डोईवाला में विवाह संपन्न’


देहरादून। IIT से पासआउट कोटद्वार के युवक व जौलीग्रांट की युवती का एसडीएम कोर्ट
डोईवाला में विवाह संपन्न हुआ। उप जिला अधिकारी / विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला
के न्यायालय में प्रशांत रावत व नेहल मंमगई का विवाह संपन्न किया गया। प्रशांत रावत कोटद्वार
व नेहल मंमगाई जौलीग्रांट के रहने वाले हैं। वहीँ दोनों आईआईटी से पासआउट हैं। प्रशांत इस
समय मल्टीनेशनल कंपनी मुंबई में कार्यरत हैं। जबकि नेहल टोक्यो जापान में कार्यरत है। एक
माह पूर्व दोनों द्वारा न्यायालय उप जिलाधिकारी/ विशेष विवाह अधिकारी
डोईवाला में विवाह का आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर विधिवत नोटिस जारी करते
हुए आपत्ति आमंत्रित की गई। निर्धारित अवधि तक कोई भी आपत्ति प्राप्त न होने पर दोनों
पक्षों को सुनने व दोनों पक्षों की सहमति के बाद विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला द्वारा विवाह
की अनुमति प्रदान कर विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर दोनों पक्षों की ओर
से वर और वधू के माता-पिता गवाह के रूप में उपस्थित हुए । विवाह की रश्म पूर्ण करने के
पश्चात वर-वधु द्वारा मैती आंदोलन के अंतर्गत तहसील डोईवाला परिसर में आम का पौधा
रोपा गया । सभी उपस्थित लोगों द्वारा वर-वधु और परिजनों को बधाई दी गई। इस प्रकार के

विवाह अनावश्यक खर्च और समय की बचत करते हैं, वहीं दहेज प्रथा को भी रोकने में मददगार हैं।

