डोईवाला। स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड ने संगठन का विस्तार करते हुए अरविंद सिंह नेगी को विभाग संयोजक देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है।
संघर्ष वाहिनी प्रान्त प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि अरविंद नेगी हिंदू जागरण मंच में ‘बेटी बचाओ’ आयाम के जिला संयोजक के पद पर भी रह चुके हैं। उनकी सक्रियता को देखते हुए देहरादून स्थित सघं कार्यालय में प्रान्त संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने अरविंद नेगी को विभाग संयोजक देहरादून के दायित्व पर नियुक्त किया है।
नेगी ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ‘स्वदेशी स्वावलंबी आत्मनिर्भर भारत’ अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वदेशी स्वरोजगार के लिए जागरूक किया जा रहा है।