उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

फीस नही दी तो ‘माउंट लिट्रा’ स्कूल ने नहीं दिए अभिभावकों को बच्चों के रिपोर्ट कार्ड

डोईवाला। माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला पर अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फीस नही देने पर उनके बच्चों के रिपोर्ट कार्ड रोक दिए गए हैं।

नैशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके गए हैं । कहा कि स्कूल के द्वारा वार्षिक पीटीएम का आयोजन किया गया था। जिसमे जब अभिभावक जब पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया। और कहने लगे आपकी फीस जमा नही है।

इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नही मिलेंगे। इसके लिए आप स्कूल की प्रिसिंपल से बात करे। बच्चो के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस मे है । सभी अभिभावक उनके ऑफिस मे गये तो प्रिसिंपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना किया। और कहा पहले आप फीस जमा करे उसके बाद ही आपको बच्चो के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे।

इसके बाद अभिभावको ने हंगामा कर दिया। यह हंगामा लगभग तीन घन्टे तक चलता रहा ,बड़ी मशक्कत के बाद मे स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावको को रिपोर्ट कार्ड दिये।

कहा कि उनके बेटे का रिपोर्ट कार्ड जब उन्हें दिया गया तो उसमें जन्म तिथि 01/01/1000 लिखी हुई थी। इस स्कूल में पहले भी कई विवाद हो चुके हैं। मौके पर सुनील नेगी, नरेन्द्र सजवाण, प्रवेश कश्यप, मनदीप सैनी, मोनू सैनी, सुनील वडोनी, साहब सिंह बिष्ट, प्रवीन मलिक, सम्भू प्रसाद, नवनीत कौर, प्रमिला बिष्ट, सविता चौहान, रेखा, पूनम संगीता, कविता, दीपक रावत , राजेश तोपवाल, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून जिले में बनाए गए 1880 मतदेय स्थल, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी मतदान केन्द्र

Related Articles

Back to top button