अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

गजब: जौलीग्रांट में नशामुक्ति केंद्र और शराब ठेका चलेंगे एक साथ

Listen to this article

अब शराब और शराबियों के बीच रहकर नशा छुड़वाया जाएगा

डोईवाला। जौलीग्रांट पुलिस चौकी के सामने जिस स्थान पर अंग्रेजी शराब का ठेका खोलने की तैयारी है। वहां वर्तमान में नशामुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिन दुकानों में शराब का ठेका खोला जा रहा है। वहां पर नशामुक्ति केंद्र का एक बड़ा बोर्ड लगा हुआ है।

दुकानों से सटा हुआ एक गेट है। जिसके अंदर एक भवन में नशामुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है। यानि जो लोग नशामुक्ति केंद्र में अपना नशा छुड़वाने जाएंगे।

उन्हें अपने चारों तरफ नशे का माहौल मिलेगा। अब अपना नशा छुड़वाने वाले लोग सामने शराब और शराबियों को देखकर अपना नशा छुड़वाएंगे। ये अपने आप में एक अनोखा नशामुक्ति केंद्र होगा। जहां नशीले माहौल में नशा छुड़वाया जाएगा।

इन्होंने कहा

नशामुक्ति केंद्र और शराब ठेका दोनों एक ही स्थान पर नहीं चलाने चाहिए। इससे नशा छोड़ने वाले लोगों और नशामुक्ति केंद्र संचालित कर रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पूनम पांडे, प्रवक्ता मनोविज्ञान एसडीएम कॉलेज डोईवाला।

ये भी पढ़ें:  कल पहुंचेंगे पीएम मोदी… कई रूट रहेंगे डायवर्ट… प्लान देखकर ही घर से निकलें

Related Articles

Back to top button