एसडीएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने केशवपुरी बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला द्वारा स्वच्छ भारत पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। छात्र-छात्राएं पर्यावरण के नारे लगाते हुए केशवपुरी बस्ती डोईवाला में रैली के रूप में पहुंचे। बस्ती में विद्यार्थियों ने स्वच्छता का कार्य किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जल संरक्षण एवं पर्यावरण के विषय में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र में अपने अपने स्तर पर कार्य करते हुए क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में सहयोग करना चाहिए। और पर्यावरण व जल संरक्षण पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में डॉ0 कंचन लता सिन्हा, डॉ आर एम पटेल, डॉक्टर अंजली वर्मा, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर दीपा शर्मा, डॉक्टर राखी पंचोला, डॉक्टर नीलू कुमारी, डॉ रेखा नौटियाल, व डा० पल्लवी मिश्रा ने सहभागिता की। छात्र-छात्राओं में अर्चित गौतम, सुरेखा राणा, गौरव, रितिका आनंद,प्रीति, मुस्कान, अंकित मैसी, शिवम, भानु प्रताप, मोहित, सौरव,आयुषी, नितिका] नेगी, स्वाति उनियाल, शिवानी क्षेत्री, हार्दिक गर्ग, आयुष कुमार, अभिषेक कुमार, एवं सौरव रावत ने भाग लिया।