उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला के प्राचार्य नैनवाल के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में भावुक हुए शिक्षक

Doiwala. शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के प्राचार्य डॉक्टर एमसी नैनवाल के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में उनकी पत्नी मंजू नैनवाल और परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में डॉ डीएस नेगी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मंगलूर व डॉ बी पी अग्रवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा,टिहरी गढ़वाल भी उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ एस० पी० सती कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रत्येक प्राध्यापक ने उनके लंबे सेवाकाल 44 वर्ष की उपलब्धियां, सकारात्मक व सहयोगात्मक कार्यपद्धती उनके द्वारा अनुशासन के प्रतिमान स्थापित किए गए कार्यों का विवरण व व्याख्यान दिया। सभी शिक्षकगण व कर्मचारी वर्ग इन क्षणों में भावुक भी दिखाई दिए।

डॉक्टर कंचन लता सिन्हा वाणिज्य विभाग से जिन्होंने 20 वर्षों से अधिक समय उनके साथ कार्य करते हुए व्यतीत किये, उन्होंने उनकी कार्यशैली पर विशद प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में प्राचार्य एमसी नैनवाल जी ने अपनी विदाई समारोह में सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण को आशीर्वाद देते हुए सभी को अनुशासन में अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी।

वह आशीर्वचन के रूप में किसी भी कार्य के लिए सहयोग के लिए वह तत्पर रहेंगे इस प्रकार आश्वस्त किया। डॉक्टर वी० पी० अग्रवाल, प्राचार्य, अगरोड़ा महाविद्यालय ने विशिष्ट अतिथि के रुप में बताया कि डॉक्टर एमसी नैनवाल जी ने पूर्व सेवाकाल में पूर्ण ईमानदारी से कार्य किया। डॉ डीएस नेगी प्राचार्य मंगलौर,ने भी अपने व्याख्यान में बताया कि डॉ नैनवाल जी के साथ कार्य करते हुए उन्होंने बहुत कुछ सीखा व अपने स्थान पर उस प्रकार का वातावरण बनाने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें:  देहरादून अल्ट्रा रन 2025 (द्वितीय संस्करण) का थ्रिल ज़ोन द्वारा किया गया आयोजन

प्रभारी प्राचार्य डॉ एस०सी०सती ने अपने उद्बोधन में प्राचार्य एमसी नैनवाल जी के सुखद जीवन की प्रार्थना की ।इस कार्यक्रम में डॉ डीएन तिवारी डॉ डीपी सिंह डॉक्टर शुक्ला ,प्रो० एमएस रावत, डा० आर० एस० रावत डा०नूर हसन,डा०इकबाल डा०संतोष वर्मा, डा०नैथानी डा० कंचन सिंह,डा० नीलू कुमारी,डा० पूनम पांडे,डा० बंदना गौड़, डॉ रेखा नौटियाल डॉ प्रभा विष्ट,डॉक्टर दीपा शर्मा उपस्थित रहे ।सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

कर्मचारी वर्ग में श्री एमएस रावत,प्राची ,रामेश्वर नवीन महेश, जितेन्द्र,राजेश राकेश,शोभा, ममता,वृजमोहन एवं सुनील नेगी इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालनडा० राखी पंचोला ने किया एवं प्रोफेसर क्लब के सचिव डॉ एसके कुडियाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!