सील एरिया जाने वाले मार्ग से शरारती तत्वों ने हटाई बैरिकेटिंग

पॉजिटिव केस मिलने के बाद बैरिकेट लगाकर बंद किया गया था मार्ग
Dehradun. कुछ शरारती तत्वों ने सील एरिया झबरावाला जाने वाले मार्ग पर लगाई गई लकड़ी की बैरिकेटिंग को तोड़कर हटा दिया है।
डोईवाला में लॉक डाउन के दौरान ही झबरावाला से एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था। जिसके बाद झबरावाला को सील कर दिया था। और माधोवाला में बीएसएफ के पास पुलिस-प्रशासन के सहयोग से लोक निर्माण विभाग द्वारा लकड़ी के बैरिकेटिंग लगाकर मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था।
लेकिन सोमवार सुबह पाया गया कि किसी शरारती तत्वों ने बैरिकेट को तोड़कर मार्ग पूरी तरह खोल दिया है।

ऐसे में सील किए गए क्षेत्र में आवाजाही बड़े आराम से हो सकती है। इस मामले में अभी तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। और मार्ग पर दूसरी बैरिकेटिंग भी नहीं लगाई गई है। ऐसी संभावनाएं हैं कि नदी में चोरी करने के उद्देश्य से माफिया द्वारा बैरिकेटिंग को तोड़कर हटा दिया गया है। लोनिवी के एई राजेंद्र टम्टा ने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर मार्ग से आवाजाही पूरी तरह बंद करने को बैरिकेटिंग लगाई गई थी।
लेकिन किसी शरारती तत्व ने उसे तोड़ दिया है। उधर डोईवाला एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने कहा कि उस स्थान पर फिलहाल बैरिकेटिंग की जरूरत नहीं है। इसलिए वहां पर पुलिस की ड्यूटी भी नहीं लगाई गई थी।