देहरादून। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में थाना चकराता के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों और ड्रग्स के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया।
मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष चकराता सतेंद्र भाटी ने कहा कि युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति उनका कैरियर ही समाप्त कर देती है।
नशे के आदी युवाओं की चिंतन-मनन की शक्ति समाप्त हो जाती है।
इसलिए ऐसे युवाओं को काउंसिलिंग के जरिए सुधारा जा सकता है और इस दिशा में अध्यापक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उपनिरीक्षक निखिल देव ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एंटी ड्रग्स समिति के संयोजक डा.सुमेर चंद ने किया।