उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

थानाध्यक्ष ने चकराता महाविद्यालय में लगाई पाठशाला

देहरादून। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में थाना चकराता के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों और ड्रग्स के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया।

मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष चकराता सतेंद्र भाटी ने कहा कि युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति उनका कैरियर ही समाप्त कर देती है।

नशे के आदी युवाओं की चिंतन-मनन की शक्ति समाप्त हो जाती है।

इसलिए ऐसे युवाओं को काउंसिलिंग के जरिए सुधारा जा सकता है और इस दिशा में अध्यापक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

उपनिरीक्षक निखिल देव ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एंटी ड्रग्स समिति के संयोजक डा.सुमेर चंद ने किया।

ये भी पढ़ें:  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरियाणा चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत का जलेबी खिलाकर मनाया उत्सव, कहा- हरियाणा की जीत सिर्फ एक ट्रेलर, महाराष्ट्र, झारखण्ड और केदारनाथ उपचुनाव की जीत की बारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!