खेल महाकुंभ में इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

छिद्दरवाला में खेले जा रहे मुकाबले
डोईवाला। राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में खेल महाकुंभ के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में दूसरे और तीसरे दिन अंडर 14 चार सौ मीटर दौड़ में आयुष कठैत प्रथम, अंकित रावत द्वितीय और अरूण कुमार तृतीय रहे।
अंडर 14 बालिका वर्ग में ममता प्रथम, शिक्षा द्वितीय और तनीषा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 1500 मीटर दौड़ के सुहानी प्रथम और कविता द्वितीय रही। खो खो बालिका वर्ग में ऋषिकेश प्रथम, खदरी द्वितीय, बालक वर्ग में ऋषिकेश प्रथम, द्वितीय नालंदा शिक्षा सदन और चकजोगीवाला तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग खो खो में ऋषिकेश प्रथम, द्वितीय नालंदा शिक्षा और तृतीय रा0इ0का0 खदरी रहे।
अंडर 21 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में तरूण चौहान प्रथम, सुर्यांश खत्री द्वितीय और निशांत गिरी तृतीय स्थान पर रहे। बालक के चार सौ मीटर दौड़ में आनंद यादव प्रथम, रजत चौधरी द्वितीय और सुमित चौबे तृतीय रहे। लंबी कूद में अभिषेक चौहान प्रथम, मनोज प्रजापति द्वितीय और जाकिर हुसैन तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में कुनाल भंडारी प्रथम, मो0 याकुब द्वितीय और अली अहमद तृतीय रहे। बालिका वर्ग के गोला फेंक में देवकी प्रथम, सौ मीटर दौड़ में ऋषिका प्रथम, 1000 मीटर में पूजा पुण्डीर प्रथम रहे।