अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीतिराज्य

एसएलआर और पिस्टल से लैस होंगे उत्तराखंड होमगार्ड्स के जवान, थानों में 67 जवानों का हुआ प्रशिक्षण पूरा

देहरादून। होमगार्ड के जवान एसएलआर और पिस्टल से लैस होंगे। जिसकी तैयारियां कर ली गई है।

देहरादून और टिहरी के 67 होमगार्ड्स के जवानों को होमगार्ड मुख्यालय थानों में 13

दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें इन जवानों को एसएलआर खोलना और बंद करना

सिखाया गया। प्रशिक्षण अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने कहा होम गार्ड्स

के जवानों को ऐसे 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। होमगार्ड्स के जवानों को पिस्टल से भी

लैस किया जाएगा। प्रशिक्षण पाकर होमगार्ड काफी खुश नजर आए। उत्तराखंड होमगार्ड के

जवान पुलिस की तर्ज पर ही हथियारों से लैस होंगे।

डोईवाला। पुलिस महानिरीक्षक/कमाण्डेन्ट जनरल केवल खुराना होमगार्ड्स के निर्देशन में

राज्य में प्रथम बार उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के जनपद देहरादून एवं टिहरी गढ़वाल के जवानो

को 13 दिवसीय एस.एल.आर. से पुनरावृत्ति प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास दिनांक

03.01.2023 से 15.01.2023 तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, थानों में कराया जा रहा है।

जिसमें उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के जनपद देहरादून एवं टिहरी गढ़वाल के जवानो का

एस.एल.आर. से फायरिंग का अभ्यास करवाया गया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने सेमलडाला पीपलकोटी में 24वें बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले में किया प्रतिभाग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!