
देहरादून। पतंजलि योगपीठ का कहना है कि कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व को नहीं मानती है। इसलिए बाबा रामदेव का पुतला फूंककर विरोध कर रही है।
पतंजलि योगपीठ के जिला युवा प्रभारी योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बाबा रामदेव का पुतला फूंकने वालों की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस की विचार धारा हमेशा से ही भारतीय संतों और ऋषि परंपरा की घोर विरोधी रही है। ये पार्टी प्रभु श्री राम के अस्तित्व को ही नहीं मानती है तो वह रामदेव को कैसे बर्दाश्त कर सकते है। कांग्रेस का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्ति की तरफ है।