उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

29 को जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, तैयारियों को हुई बैठक

डोईवाला। 29 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

डोईवाला विधान सभा की बैठक की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा योजना बैठक बनाई गई। जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारियों से सीधा संवाद करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की संगठन रचना कितनी मजबूत है यह अंदाजा लगाया जा सकता है और कार्यकर्ता का इतना सम्मान किसी अन्य संगठन में नहीं है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे इस बात का ध्यान रखना है।

जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में वर्चुअल बैठक रानीपोखरी के साईं मंदिर में 10 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें शक्ति केंद्र संयोजक ,शक्ति केंद्र प्रभारी ,मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री व प्रदेश व जिला पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर पूर्व दर्जा धारी, भूषण गैरोला, विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष डोईवाला विनय कंडवाल, राजकुमार राज, राजेंद्र मनवाल अशोक राज पवार, मनवर सिंह नेगी ,ललित पंत,उत्तम रौथान संतोष सती दीपक नेगी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  पोस्ट ऑफिस में होने वाली नियुक्तियों का महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा, स्थानीय युवाओं को भर्ती में तरजीह मिलने की मांग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!