अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्य

Dehradun Airport पर टैक्सी चालकों ने हंगामा काटा

Listen to this article

देहरादून। जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी चालको ने उनके साथ हुई मार पिटाई को लेकर हंगामा काटा।

टैक्सी चालकों का आरोप है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे जवानों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की।

 

जिससे टैक्सी चालकों ने एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर जबरदस्त हंगामा काटा। उनका आरोप है कि सुरक्षा जवानों ने उनके साथ मारपीट कर गली गलौच की।

टैक्सी चालकों का कहना है कि उनके द्वारा एक प्राइवेट टैक्सी को रोका गया । जो प्राइवेट कार सवारियों को लेकर एयरपोर्ट आई थी।

उन्होंने जब इस कार को रोका तो एयरपोर्ट सुरक्षा में लगे जवानों द्वारा गाली गलौज और मारपीट की गई।

जिसको लेकर सभी टैक्सी चालक लामबंद हो गए। और टर्मिनल के बाहर सुरक्षा जवानों के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी करने लगे।

एयरपोर्ट पर प्रीपेड टैक्सी चालकों द्वारा हंगामे की सुच5 पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। और टैक्सी चालकों को समझाने का प्रयास किया।

उधर एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि जो प्राइवेट कार आई थी। उसने पहले ही टोल पर पेनल्टी दे दी थी। उस कार में कुछ सवारियां बैठी थी।

जिन्होंने सुरक्षा जवानों को कहा। फिर भी इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  कडाके की ठंड के बावजूद बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य तेजी से जारी, डीएम ने लिया पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा

Related Articles

Back to top button