उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

अंग्रेजी के साथ अपने बच्चों को गढ़वाली बोलना भी सिखाएं, जौलीग्रांट में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डोईवाला। जौलीग्रांट के आदर्श नगर में जन कल्याण समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि गढ़वाल के

लोगों को अपने बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के साथ ही उनके साथ गढ़वाली में बातचीत करनी

चाहिए। कहा कि कोई भी धर्म और जाति अपनी जड़ों को छोड़कर सही मायनों में उन्नति

नहीं कर सकती है। हमें अपनी संस्कृति और बोली भाषा को जरूर सीखना चाहिए। माता-

पिता व बड़े बुजुर्गों का कर्तव्य है कि कम से कम अपने घर के अंदर अपने बच्चों के साथ

गढ़वाली भाषा मे बातचीत करे। समिति के लोगो ने समस्या उठाते हुए लेन नंबर 15 सड़क

किनारे अतिक्रमण हटवाकर फुटपाथ बनाए जाने की मांग रखी। जौलीग्रांट में लंबी दूरी के

पोल लगाए जाने की मांग भी उठाई गई। सुशील कपटियाल ने 12 नंबर लेन में सड़क का

मुद्दा उठाया। सभासद राजेश भट्ट ने आंतरिक सड़कों व भगीरथ ढोडियाल ने हिमालयन चौक

जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए ऐडही बस सेवा की मांग दोहराई। स्थानीय विधायक बृजभूषण

गैरोला ने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह नेगी, मनमोहन नौटियाल, सभासद ईश्वर

रौथान, राज प्रधान, एसपी भट्ट, राजपाल नेगी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर सीएम धामी ने की पुष्पांजलि अर्पित, हत्या की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन

Related Articles

Back to top button