

देहरादून। देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर फन वैली के पास एक प्राईवेट बस पलटने से उसमें सवार कुल चार लोग घायल हो गए।
घायलों को पुलिस द्वारा एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया। हादसा आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ। जब दिल्ली, बसंतकुंज से एक प्राइवेट बस संख्या यूपी 81 सी टी 7734 मसूरी को जा रही थी।
और प्रथम दृस्टियता ड्राइवर को नींद के झोंके के कारण अनियंत्रित होकर फन वैली के सामने पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

सूचना पाकर लालतप्पड़ पुलिस मौके पर पहुंची। और एंबुलेंस की मदद से घायलों को एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया। चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बस में सवार सारिका निवासी टिहरी, शिखा निवासी देहरादून, मनीषा रावत देहरादून और अभिजीत निवासी भीलवाड़ा राजस्थान घायल हो गए।
जिन्हे उपचार को एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया।

