डोईवाला। रेनू चौधरी पत्नी कुन्दन सिहं निवासी लाल तप्पड, माजरीग्रान्ट डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि राधा सेमवाल धोनी द्वारा नेचर विला लालतप्पड के पास उनके साथ मारपीट कर गाली गलौच की गई।
और उन्हें बीजेपी पार्टी का दलाल बोलकर जान से मारने की धमकी दी गई।
और एक अन्य व्यक्ति वैभव पाल पुत्र चन्द्रभान पाल निवासी माजरीग्रान्ट ने इस मामले में राधा सेमवाल धोनी का साथ दिया गया।