

Dehradun. अठुरवाला निवासी एक व्यक्ति को फोन पर धमकी दी गई कि वो फेकबुक से अपनी पोस्ट हटा ले। नहीं तो उसे पांच मिनट में घर से उठा लिया जाएगा।
जिसके बाद अठुरवाला निवासी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदजा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अठुरवाला निवासी सचिन चमोली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनका एक मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। और उन्होंने आदेश से संबधित कुछ जानकारी अपने फेसबुक प्रोफाइल में ड़ाली थी।
जिसके बाद तीन अप्रैल की रात करीब साढे ग्याराह बजे के लगभग फोन आया कि फेसबुक से पोस्ट डिलीट कर दो नहीं तो पांच मिनट में घर से उठा लेंगे। जिसके बाद उन्होंने 112 पर भी कॉल किया।
सुबह तड़के साढे चार बजे उनका दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। जब वो बाहर गए तो हेलमेट पहने दो लोगों ने उनसे लड़ाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद उनके सिर पर बंदूक रखकर फायर की गई।
कहा कि यदि वो सिर नहीं झुकाते तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी। उसके बाद हेलमेट पहने दोनों लोग खेतों की तरफ भाग गए। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर 323, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

