अपराधदेहरादूनराज्य

Doiwala- सड़क किनारे गढ्ढे में पलटा ओवरलोड गन्ना से लदा टैक्टर

Listen to this article

डोईवाला। डोईवाला में सड़क किनारे गढ्ढे में एक ओवरलोड गन्ना से लदा टैक्टर पलट गया।

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समक्ष गन्ने से भरा ओवरलोड टैक्टर पलट गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्टर का पिछला टायर पंचर होने के कारण बीती बुधवार रात्रि से ही वह महाविद्यालय के पास खड़ा हो गया था।

अगली सुबह बृहस्पतिवार को लगभग 12:15 पर वह ओवरलोड गन्ने का ट्रैक्टर संख्या नंबर Uk08 AU 6643 सड़क किनारे बनी खाई की

ओर पलट गया। बताया गया कि बीती बुधवार रात्रि से ही यह टैक्टर यहाँ खड़ा था।

 

 

और गुरुवार करीब सवा बारह के आस पास चालक ने उसे सही करना शुरू किया। बताया की ट्राइवर द्वारा पंचर हुए टायर को स्टेपनी की

सहायता से निकाला और उसका पंचर लगवाने को ले गया। तभी अचानक ओवरलोड टैक्टर का वजन न झेल पाने के चलते गन्ने का टैक्टर

खाई की ओर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था को संभालने लगी।

ये भी पढ़ें:  शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर अधिवक्ताओं ने किए मरीजों को फलों का वितरण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!