अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डोईवाला में यूकेडी ने कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका

देहरादून। अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर यूकेडी ने डोईवाला चौक पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया।

यूकेडी के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद्र अग्रवाल न तो घटना क्षेत्र के विधायक हैं। और न गृहमंत्री हैं। और न एसआईटी ने अभी अपनी जांच पूरी की है। ऐसे मे उनका बयान अपराधियों को बचाने वाला बयान है।

 यूकेडी के संगठन मंत्री मोहन असवाल  ने कहा कि द्वारा दिया गया बयान अशोभनीय है। संवेधानिक पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए पीड़ित पक्ष के खिलाफ बयान देना जन भावना के विपरीत है।

यूकेडी नेता केंद्रपाल तोपवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल विवादित बयान देकर अंकिता के हत्यारों को बचाने का काम कर रही है।

 जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि या तो कैबिनेट मंत्री जनता से माफी मांगनी चाहिए। एक मंत्री का यह बयान जन भावना को आहत करना है।

प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष संजय डोभाल,केंद्रीय महामंत्री मोहन असवाल, शिवप्रसाद सेमवाल,केंद्रपाल तोपवाल,सुरेंद्र सिंह चौहान, अवतार सिंह बिष्ट,प्रमोद डोभाल,भावना मैठाणी,

शुभम,जुयाल,विशाल,लकी,आकाश,विनोद कोठियाल,प्रेम चंद चौहान,पेशकार गौतम,अशोक तिवारी,दिनेश कोठियाल आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी के द्वारा ली जाने वाले बैठकों में होंगे शामिल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!