उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा दिलवा रही यूकेडी

डोईवाला। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में ड़ालकर लोगों की मदद कर रहे हैं।

यूकेडी और पर्वतजन फाउंडेशन के कार्यकर्ता कोरोना काल मे मरीजों को ऑक्सीजन, बेड और दवा दिलवाने में मदद कर रहे हैं। इस कार्य के लिए डोईवाला विधानसभा सभा में उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, अंकित घिल्डियाल, जेएस गुसाईं,

धर्मवीर, पेशकार, दीप पांडेय, तथा गौतम आदि को संयोजक बनाया गया है। मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि कोरोना मरीजों और इससे प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी। इसके लिए हेलपलाइन बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

यूकेडी ने कहा कि इस समय लोगों को मदद की बहुत जरूरत है। अपने धर्म और संस्कृति को याद कर दूसरों की मदद जरूर करें।

इस कार्य में संजय बहुगुणा, राजेश पोलखोल बहुगुणा, सीमा रावत, विजय रावत, पंकज कपूर, प्रकाश सिंह, अश्विनी राजपूत, विनय वासु, लक्ष्मी आदि आईसीयू, बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, भोजन, राशन, दवाई, ऑक्सीमीटर आदि दिलवाने में लोगों की मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी से जनप्रतिनिधियों की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों और आपदा राहत में सहयोग का आह्वान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!