

डोईवाला। भानियावाला में यूकेडी ने एक बैठक का आयोजन किया। उपेंद्र सिंह नेगी को डोईवाला नगर अध्यक्ष की नियुक्त किया गया।

देहरादून जिलाध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार बोडाइ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कई लोगों ने दल की सदस्यता ग्रहण की।
जिलाध्यक्ष बोडाई द्वारा दल के विस्तार को लेकर तथा भविष्य की कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की करते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय दलों ने जनता के साथ पिछले 20 वर्षो में विकास के नाम पर छलावा किया जा रहा है। जिससे जनता में बहुत रोष है। जनता के मूलभूत मुद्दो के समाधान के लिए शीघ्र उक्रांद मुहिम चलाएगा।

फगन सिंह रावत, सोबन सिंह कुमाई, ने दल की सदस्यता ली। मौके पर भूपेंद्र नेगी केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यकारी अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल, सोमेस बुडाकोटी, पंकज पेनुली, समीर मुडेपी, धर्मवीर सिंह रावत , राजेश गौर, गिरीश देवशाली, गिरीश मैंडोला, गोविंद आदि उपस्थित रहे।


essay writers review essay on service custom law essays