उत्तराखंडदेशदेहरादूनविदेशस्वास्थ्य और शिक्षा
यूक्रेन से सकुशल वापस लौटी ऋषिकेश की यह छात्रा


डोईवाला। यूक्रेन से वापस अपने घर उत्तराखंड लौटने वाले मेडिकल स्टूडेंट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा।
बुधवार के दिन ऋषिकेश की एक छात्रा यूक्रेन से वाया दिल्ली होती हुई जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। जहां से वो ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। बुधवार के दिन गंगा नगर, ऋषिकेश की यूक्रेन में पढने वाली तमन्ना त्यागी वाया दिल्ली होते हुए जौलीग्रांट पहुंची। जहां से वो अपने घर के लिए रवाना हुई।
एयरपोर्ट सुत्रों के अनुसार तमन्ना यूक्रेन में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। जो बुधवार को शाम तीन बजे इंडिगो की फ्लाइट से जौलीग्रांट पहुंची हैं। जौलीग्रांट से वो अपने घर ऋषिकेश के लिए रवाना हुई।

