देहरादून। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के देहरादून पहुंचने पर भाजपाइयों द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
केंद्रीय मंत्री प्रातः 8:00 बजे स्पाइसजेट से एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वे रानीपोखरी में किसान संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग को रवाना हो गए।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत करने वालों में जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल महामंत्री मनवर नेगी, सभासद संदीप नेगी, ईश्वर रौथान, मनीष यादव, नितिन बर्थवाल, सुरेश सैनी व चंद्र बल्लभ लखेड़ा आदि थे।