उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

शत-प्रतिशत मतदान को आंगनबाड़ी ने रैली निकालकर जागरूक किया

Dehradun. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरूक किया गया।

जौलीग्रांट सेक्टर और भोगपुर सेक्टर क्षेत्र में सेविकाओं द्वारा डोर-टू-डोर जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया। सुपरवाइजर रेणू लांबा ने कहा कि शत-प्रतिशत के लिए आंगनबाड़ी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं के आगामी 14 फरवरी को मतदान अवश्य करना चाहिए। भारी बारिश व कड़ाके की ठंड़ के बीच आंगनबाड़ी के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। और उन्होंने रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। जिसमें काफी संख्या में आंगनबाड़ी ने भाग लिया।

रैली निकालते हुए आंगनबाड़ी ने हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर पकड़ रखे थे। मजबूत लोकतंत्र बनाएं, मतदान करने जरूर जाएं। छोड़ घर के काम, पहले करें मतदान, अपना फर्ज निभाएंगे, वोट ड़ालने जाएंगे। बड़े बूढे और जवान, सब करें मतदान जैसे स्लोगनों से लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया गया।

वहीं निर्वाचन अधिकारियों द्वारा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को बैलट से मतदान भी करवाया गया।  इस अवसर सुपरवाइजर सलिता अग्रवाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता राणा, ऋतु, राधा, किरन, ऊषा, लक्ष्मी कोठियाल, सरोज सोलंकी, आशा, रजनी राणा, रजनी रावत, गीता, कनुप्रिया, निर्मला, सुशीला, लक्ष्मी, रेणू, नीलम, निशा, सुमित्रा, सुचिता रावत आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण पहल, ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!