उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

डोईवाला में है दो आदर्श मॉडल बूथ, एक महिला बूथ और एक पैदल मार्ग वाला बूथ

डोईवाला। डोईवाला विधानसभा में दो आदर्श मॉडल बूथ हैं। जबकि डोईवाला में महिला बूथों की संख्या एक है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय नुन्नावाला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय क0न0 1 कुड़कावाला नई बस्ती डोईवाला विधानसभा में दो आदर्श मॉडल बूथ बनाए गए हैं। पैदल मार्ग वाले बूथों की संख्या एक है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्लेड की दूसरी तीन किलोमीटर है। जबकि सबसे निकटतम बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौड़ा सरोली है।

डोईवाला विधानसभा में एक रिटर्निंग ऑफिसर, तीन एआरओ जिनमें एक पोस्टल बैलेट एआरओ, एक एमसीसी और एकआरओ जोनल/सेक्टर है। डोईवाला विधानसभा में थानों की संख्या पांच है। यह पांच थाने डोईवाला, रानीपोखरी,  रायपुर, क्लेमनटाउन और नेहरू कॉलोनी है। जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या पांच नत्थनपुर, भानियावाला, थानों, डोईवाला और रानीपोखरी है।  वहीं सेक्टर मजिस्टेट 21 हैं।

विस चुनाव संपन्न कराने को डोईवाला में सुपरवाइजरों की संख्या कुल 22 है। बीएलओ की संख्या 189 और मतदेय स्थलों की संख्या भी 189 ही है। जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 122 है। डोईवाला विधानसभा में हैलीपैड की कुल संख्या चार है। जिनमें धारकोट, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, बीएसएफ कैंप माधोवाला, शहीद सैनिक नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थानों शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र पहुंचे केदारनाथ धाम, यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!