
Uttarakhand. आधा सितंबर बीतने के बावजूद मौसम सावन के महीने जैसा बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार रूक रूककर तेज बारिश हो रही है। जुलाई व अगस्त में कम बारिश दर्ज की गई।
लेकिन अब सितंबर की बारिश ने पिछले कई वर्षो के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक फिर तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार को प्रदेश के बागेश्वर, पिथौरागढ, नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। वहीं पर्वतीय इलाकों में गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।
जबकि शनिवार को बागेश्वर, पिथौरागढ, चमोली, उधमसिंह नगर, नैनीताल जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों में गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।
रविवार को कुमाऊ क्षेत्र व उससे लगे गढवाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है। पर्वतीय इलाकों में गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।
Road Safety World Series 2022: अब इरफान और यूसुफ पठान पहुंचे देहरादून