उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसमराज्य

Uttarakhand: अभी अगले चार दिनों तक है इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

Listen to this article

Uttarakhand. आधा सितंबर बीतने के बावजूद मौसम सावन के महीने जैसा बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार रूक रूककर तेज बारिश हो रही है। जुलाई व अगस्त में कम बारिश दर्ज की गई।

लेकिन अब सितंबर की बारिश ने पिछले कई वर्षो के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक फिर तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार को प्रदेश के बागेश्वर, पिथौरागढ, नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। वहीं पर्वतीय इलाकों में गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।

जबकि शनिवार को बागेश्वर, पिथौरागढ, चमोली, उधमसिंह नगर, नैनीताल जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों में गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।

रविवार को कुमाऊ क्षेत्र व उससे लगे गढवाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है। पर्वतीय इलाकों में गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।

Road Safety World Series 2022: अब इरफान और यूसुफ पठान पहुंचे देहरादून

सोमवार को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार होने की संभावनाएं हैं।कुल मिलाकर अगले चार दिनों तक मौसम के तेवर ऐसे ही रहने का अनुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ें:  रेलवे ने टनकपुर से चलने वाली पांच ट्रेन के समय में किया बदलाव, ये रहा शेड्यूल..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!