कांगेस ने की फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग

प्रतिदिन लोगों को लगाई जाए एक करोड़ वैक्सीन
Dehradun. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि देश में प्रतिदिन लोगों को एक करोड़ वैक्सीन दी जानी चाहिए।
तभी कोरोना को काबू में किया जा सकेगा। जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि प्रत्येक नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीन दी जानी चाहिए। कोरोना माहमारी में सरकार जिम्मेदारी से बच रही है। और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। कुप्रबंधन के कारण लोगों को वैक्सीन के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि 18 से 45 वर्ष वालों के लिए जनबूझकर रजिस्ट्रेशन और टीका बुकिंग की प्रक्रिया को इतना जटिल किया गया है। जिसमें लोगों को स्लैब ही नहीं मिल पा रहा है। अन्य देशों ने पिछले वर्ष मई में वैक्सीन के आर्डर देने शुरू कर दिए थे। लेकिन यहां जनवरी 2021 में पहला आर्डर दिया गया। ज्ञापन में जसवंत सिंह, नागेंद्र मेहन, सागर मनवाल आदि के हस्ताक्षर हैं।