उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा कालू सिद्ध मंदिर पहुंची

9 जून को टिहरी में होगा समापन

देहरादून। मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा कालू सिद्ध मंदिर पहुंची।

 

इससे पहले डोली का नुंनावाला गुरुद्वारा श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया।

 

यह डोली यात्रा 11 मई से गंगा स्नान के साथ हरिद्वार से शुरू हुई थी। इस यात्रा का समापन 9 जून को गंगा दशहरा के मौके पर धनि स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली हिंदाव गांव टिहरी में होगा।

लगभग साढे 10000 किलोमीटर की इस यात्रा में 165 नए देवस्थानों को चयनित किया जाएगा।

इस अवसर पर मनोज नौटियाल, सभासद बलविंदर सिंह, ओंकार सिंह, राहुल सैनी, रणजोध सिंह, कांग्रेस नेता गौरव सिंह, अजय रावत, महंत देवेश शर्मा,

अंकुश शर्मा, प्रधान पंकज रावत, हुकम सिंह, गुड्डू सोलंकी, पूर्व क्षेत्र पंचायत कमला नौटियाल, सत्य प्रकाश कोठियाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  डीएम सविन बंसल ने सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही कांट्रेक्ट एग्रीमेंट एवं वित्तीय नियमों को लेकर अधिकारियों एवं इंजीनियरों के कसे पेंच

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!