

डोईवाला। पुलिस ने भानियावाला फ्लाईओवर से दो आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना डोईवाला पर धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसके लिए दोनों को कोर्ट में पेश गया।
पुलिस ने आरोपियों के नाम शुभम अग्रवाल उर्फ पेप्सी पुत्र राजकुमार अग्रवाल निवासी शक्ति भवन मंदिर के सामने वाली गली डोईवाला और मोनू पुत्र शकील अहमद निवासी मिस्सरवाला डोईवाला बताए हैं।
शुभम के कब्जे से 5.20 ग्राम स्मैक और मोनू के कब्जे से 5.65 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के पास से एक कार संख्या यूके07टीए 8971 भी बरामद की है।

