उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसम

शनिवार व रविवार को इन जिलों में बारिश व घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार व रविवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश व घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

शनिवार को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं। जबकि प्रदेश में शीत लहर की स्थिति भी बन सकती है। वहीं हरिद्वार व उधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है।

रविवार को ऊधमसिंह नगर, चमोली, पिथौरागढ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। जबकि शेष स्थानों में मौसम शुष्क रह सकता है। प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बन सकती है। वहीं हरिद्वार, उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है।

सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। जबकि शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। जबकि मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ें:  जिला प्रशासन ने बरसात थमते ही 07 दिन के भीतर आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली को सड़क से किया कनेक्ट; घर पहुंचने लगे वाहन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!