उत्तराखंड। उत्तराखंड में आगामी शुक्रवार तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इसके लए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। जबकि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों में तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। जिसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं इन जिलों में कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान भी जतया गया है। बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पर्वतीय इलाकों में तीव्र बौछार के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान जताया गया है। जिसके लिए मौसम विभाग की तरफ से यलो अलर्ट जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस सीजन मॉनसून की बारिश देरी से शुरू हुई थी। और आधा सितंबर बीतने के बावजूद अभी मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है।