

Uttarakhand. शुक्रवार दोपहर तक क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे तापमान में कमी आई।

मौसम विभाग ने आगामी मंगलवार तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है। शनिवार से लेकर मंगलवार तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जबकि शनिवार को प्रदेश के चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ में बहुत भारी बारिश और नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश व आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं रविवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल में तीव्र बौछारें पड़ने व आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे तक कुल 26 एमएम वर्षा दर्ज की गई।

