देहरादून। मौसम विभाग से एक बड़ी खबर आई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बुधवार व बृहस्पतिवार को बहुत अधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
जिस कारण राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा सभी संबधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। देश में इस समय समुद्री तटों से सटे राज्यों में चक्रवाती तुफान का खतरा बना हुआ है। कई राज्यों में इस तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है। अब उत्तराखंड मौसम विभाग ने भी भारी बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ऐसे रेड अलर्ट अधिकांश बरसात के दिनों में ही जारी करता है। और अभी मई का महीना चल रहा है। 15-16 जून 2013 में भी मौसम विभाग द्वारा ऐसा ही रेड अलर्ट जारी किया गया था। जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।
अब देखना है कि इस रेड अलर्ट का कितना असर होता है। मंगलवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल, अल्मोडा, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ जनपदों में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि हो सकती है। मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रेड अलर्ट:
बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए यहां रहने वाले लोग व इन स्थानों को आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत सावधानी बरतनी की जरूरत है।
बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने व चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है।