देहरादून। आज सुबह 12 बजे के लगभग तक मौसम साफ था। और धूप खिली हुई थी। लेकिन उसके बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ओलावृष्टि होने लगी।
कुछ देर ओलावृष्टि के बाद तेज बारिश हुई। जिससे तापमान गिर गया। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली।
मौसम विभाग ने कल आंशिक बादल छाए रहने और मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। जबकि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में अनेक स्थानों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।