अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

भानियावाला में पति की एक्सीडेंट से हुई मौत पर पत्नी ने दर्ज करवाया मुकदमा

डोईवाला। बीते मंगलवार को काशीका खातूनपत्नी शहीद हसन निवासी तेलीवाला

डोईवाला ने थाना डोईवाला पर तहरीर दी कि दिनांक 6 फरवरी रात्रि को बसंत ढाबा के पास

भानियावाला में सुशांत रावत द्वारा अपनी स्विफ्ट मारुति कार संख्या uk07DB 7648 को

तेजी व लापरवाही से चलाकर उनने पति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जिनकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिस पर मुकदमा अपराध संख्या

31/2023 धारा 279, 304ए आईपीसी में पंजीकृत किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  नगर निगम में होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, ई-कोष वेबसाईट का भी किया शुभारंभ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!