डोईवाला। बीते मंगलवार को काशीका खातूनपत्नी शहीद हसन निवासी तेलीवाला
डोईवाला ने थाना डोईवाला पर तहरीर दी कि दिनांक 6 फरवरी रात्रि को बसंत ढाबा के पास
भानियावाला में सुशांत रावत द्वारा अपनी स्विफ्ट मारुति कार संख्या uk07DB 7648 को
तेजी व लापरवाही से चलाकर उनने पति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिनकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिस पर मुकदमा अपराध संख्या
31/2023 धारा 279, 304ए आईपीसी में पंजीकृत किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Back to top button
error: Content is protected !!