उत्तराखंडदेशदेहरादूनमौसमस्वास्थ्य और शिक्षा

इन इलाकों में बारिश, तेज हवाएं व आकाशीय बिजली चमकने का यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी: जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड। प्रदेश में रविवार से मौसम खराब होने का अनुमान है। जिससे राज्य के अनेक स्थानों में
हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने व आकाशीय बिजली चमकने
का यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम पूर्वानुमान

16.06.2023: राज्य में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है ।
17.06.2023: उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-
चमक के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा /
गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है । उत्तराखंड राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से
मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है।
18.06.2023: उत्तराखंड राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है |
19 व 20 जून 2023: उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है ।
उत्तराखंड के लिए 5 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी / 5 day
16.06.2023: कुछ नही ।
17.06.2023: राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोंकेदार हवाएं (वायु गति 40-50 kmph) चलने की संभावना है ।
राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार तथा झक्कड़ (वायु
गति 60-70 kmph से बढ़कर 80 kmph तक) चलने की संभावना है।
18.06.2023: राज्य के चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है ।
राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार तथा झक्कड़ (वायु
गति 60-70 kmph से बढ़कर 80 kmph तक) चलने की संभावना है ।
19.06.2023: राज्य के पौड़ी, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है ।
20.06.2023: राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा
झोंकेदार हवाएं (वायु गति 40-50 kmph) चलने की संभावना है ।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!