उत्तराखंड। प्रदेश में रविवार से मौसम खराब होने का अनुमान है। जिससे राज्य के अनेक स्थानों में
हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने व आकाशीय बिजली चमकने
का यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम पूर्वानुमान
16.06.2023: राज्य में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है ।
17.06.2023: उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-
चमक के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा /
गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है । उत्तराखंड राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से
मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है।
18.06.2023: उत्तराखंड राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है |
19 व 20 जून 2023: उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है ।
उत्तराखंड के लिए 5 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी / 5 day
16.06.2023: कुछ नही ।
17.06.2023: राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोंकेदार हवाएं (वायु गति 40-50 kmph) चलने की संभावना है ।
राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार तथा झक्कड़ (वायु
गति 60-70 kmph से बढ़कर 80 kmph तक) चलने की संभावना है।
18.06.2023: राज्य के चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है ।
राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार तथा झक्कड़ (वायु
गति 60-70 kmph से बढ़कर 80 kmph तक) चलने की संभावना है ।
19.06.2023: राज्य के पौड़ी, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है ।
20.06.2023: राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा
झोंकेदार हवाएं (वायु गति 40-50 kmph) चलने की संभावना है ।
Back to top button
error: Content is protected !!