
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लोक निवारण शिकायत कैंप स्थापित किया गया है।
जिसमें लोग एयरपोर्ट से संबधित अपनी शिकायतें दर्ज करवाकर उनका समाधान करवा सकेंगे। शिकायत निवारण कैंप के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें एयरपोर्ट निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक सुमित सक्सेना, प्रबंधक मानव संसाधन मुकेश कुमार का शामिल किया गया है। शिकायत कैंप को आगमन कक्ष में स्थापित किया गया है। जिसमें लोग अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। वहीं सर्तकता जागरूकता अभियान के तहत जौलीग्रांट पेट्रोल पंप पर उन्हे सर्तकता के बारे में बताकर जागरूक किया गया।