अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

कुआवाला में बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

देहरादून। आज दिनांक 17-9- 2022 को समय शाम 7:45 बजे कुआवाला में एक मोटरसाइकिल सवार को वाहन संख्या HR10AJ 6432 के चालक द्वारा पीछे से पीछे से टक्कर मार दी गई।

जिससे मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया। जिनमें से 1 को 108 के माध्यम से कारनेशन हॉस्पिटल भेजा गया व 1 को सीएमआई हॉस्पिटल भेजा गया.

108के माध्यम से भेजे गए व्यक्ति नवीन कुमार की हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।

घायल/ मृतक
(1) नवीन कुमार s/o शैलेंद्र सिंह (मृतक)
R/o उफालटा p.o उफालटा श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उम्र 33 वर्ष

(2) रीना w/o नवीन कुमार (घायल) उम्र 30 वर्ष
मोटरसाइकिल नंबर U.K14B 1547

ये भी पढ़ें:  विजय शंकर पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, देहरादून को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष मान्यता पुरस्कार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!