उत्तराखंडखेलदेशदेहरादूनराज्य

उपलब्धि: एसडीएम कॉलेज डोईवाला के इस छात्र ने मैप रीडिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

देहरादून। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के कैडिट्स ने विभिन्न कैम्पों में भागेदारी की।

प्रथम बार आयोजित EBSB एरोस्पेस कैम्प, बंगलुरू में देशभर से 14 डायरेक्टरेट्स के कैड्स ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखण्ड डायरेक्टरेट से 18 कैडिट्स ने बंगलुरू में आयोजित इस कैम्प में प्रतिभाग किया।

जिसमें शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के दो कैडिट्स cdt. अक्षिता राणा और cdt. कैलाश सिंह थे।

वहीं दिनांक-09/11/2022 से आयोजित हुए CATC कैम्प में 26 महाविद्यालयों एवम् 14 स्कूलों के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय से 14 कैडट्स ने प्रतिभाग किया।

कैम्प में आयोजित मैप रीडिंग की प्रतियोगिता में शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के कैडिट सत्यम कुमार ने प्रथम स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें:  मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून ने सर्दियों में बढ़ते हार्ट अटैक के प्रति किया जागरुक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!