परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर प्रभारी प्राचार्य का घेराव

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर प्राचार्य का घेराव किया।
छात्र आसिफ हसन ने बताया कि उनका पांचवा सेमेस्टर शुरू हो गया है। लेकिन अभी तक हमारा तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। और पांचवे सेमेस्टर के महाविद्यालय में एडमिशन शुरू हो गए हैं। सभी विद्यार्थी उनके परीक्षा परिणाम के लिए परेशान हैं।
छात्र-छात्राओं ने इकट्ठा होकर प्राचार्य प्रभारी का घेराव कर जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि अभी तक बीए तीसरे सेमेस्टर, छठे सेमेस्टर और प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। जबकि अन्य महाविद्यालयों के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं।
विद्यार्थियों द्वारा यूनिवर्सिटी में जब संपर्क किया गया तो उनसे कहा गया कि यूनिवर्सिटी के पास महाविद्यालय से प्रैक्टिकल के मार्क्स नहीं पहुंचे। जबकि महाविद्यालय का कहना है कि प्रैक्टिकल के मार्क्स पहुंचा दिए गए हैं। कहा कि जब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा तब तक विद्यार्थी दूसरे महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सकते हैं।
घेराव करने में एनएसयूआई छात्र नेता अर्चित गौतम, तानिया, जानवी नेगी, सोनाली, दीपक कुमार, आदिल खान, दीशांत कुमार, सूरज, योगेंद्र, फिरोज, सोनम, प्रिया, आरती, रचना, हरमीत कौर, सागर चौहान, नीरज रावत, रीता जोशी, आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।