
देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे पंकज कोविंद का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
जौलीग्रांट व्यापार मंडल और हनुमान चालीसा टीम द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद पंकज कोविंद ने होटल क्राउन में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष सजवान ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। भाजपा नेता दिनेश सजवान ने कहा कि पंकज कोविंद के साथ क्षेत्र में बढ रहे नशे के प्रचलन और कई सामाजिक मुद्दों पर बातचीत हुई। जिस पर उन्हे पंकज कोविंद ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद वो हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शामिल होने को रवाना हुए। इस अवसर पर प्रदीप सजवाण, सुबोध नौटियाल, विपुल सजवान, जगबीर सुयाल आदि उपस्थित रहे।