ऋषिकेश। ऋषिकेश-चीला नहर में डूबी युवती का शव बरामद किया गया है।
कल दिनाँक 06 नवंबर 2022 को सांय लगभग 06:00 बजे थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि एक युवती पशुलोक बैराज से लगभग 100 मीटर आगे चीला नहर में बह गयी है।
SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त युवती सिचाई विभाग कॉलोनी की रहने वाली है। तथा शाम को बाइक लेकर अकेले ही घर से निकली थी।
बाइक को पशुलोक बैराज में खड़ा करने के उपरांत उक्त युवती संदिग्ध परिस्थितियों में चीला नहर में बह गयी।
हालांकि आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया परन्तु तेज बहाव के कारण युवती पानी मे लापता हो गयी।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्च किया गया परन्तु अंधेरा होने व तेज बहाव के कारण युवती का कुछ पता नही चल पाया।