चमोली। नगरपालिका गौचर के पार्षद एवं जिला नियोजन समिति के सदस्य व कृष्णा गो सेवा समिति गौचर के संस्थापक अनिल सिंह नेगी को उत्तराखंड गो सेवा आयोग द्वारा आयोग में नामित सदस्य मनोनीत किया गया है। उत्तराखंड गो सेवा आयोग के सचिव डॉ . प्रेम कुमार के हस्ताक्षर युक्त पत्र में जानकारी देते हुये कहा गया है कि कृष्णा गो सेवा समिति गौचर के अनिल सिंह नेगी को चमोली जिले में गो सेवा आयोग का नामित सदस्य मनोनीत किया गया है। अनिल नेगी के सदस्य नामित होने पर क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन टाकुली, दलवीर कनवासी, मुकेश नेगी, वीरेंद्र नेगी आदि ने आयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वर्षों से गौचर में कृष्णा गो सेवा समिति के माध्यम से गायों की सेवा में लगे अनिल नेगी वास्तव में उतराखंड गो सेवा आयोग में सदस्य बनने के योग्य व्यक्ति हैं। कार्यकर्ताओं ने गो सेवा आयोग में नामित सदस्य मनोनीत होने पर नगरपालिका गौचर में लगातार तीन बार पार्षद निर्वाचित अनिल नेगी को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई है। ललिता प्रसाद लखेड़ा