अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

तेलीवाला में लॉक डाउन के उल्लंघन और अवैध रूप से मीट काटकर बेचने पर पांच लोगों पर मुकदमा

Listen to this article

डोईवाला। अब्दुल कादिर पुत्र स्वर्गीय सलीम कैय्यूम निवासी सभासद वार्ड नंबर 15 तेलीवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून ने तहरीर में कहा कि 1-अनवर हुसैन पुत्र मेहंदी हसन 2-जाहिद अंजुम पुत्र मेहंदी हसन 3-तन्नवर हुसैन पुत्र मेहंदी हसन 4-नासिर अली पुत्र अनवर हुसैन 5-राशिद पुत्र अनवर हुसैन निवासीगण तेलीवाला डोईवाला द्वारा लाकडाउन के दौरान बिना अनुमति के अपनी मीट की दुकान खोलकर अवैध रूप से भैंस का मीट काटकर उसे अवैध रूप से बेचने व दुकान पर अवैध रूप से भीड़ एकत्रित कर लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया।

कहा कि वो उस क्षेत्र के सभासद हैं। उनके द्वारा समझाने पर आरोपियों द्वारा उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 117/2020 धारा 147/504/506/188 IPC व 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें:  प्रभारी मंत्री प्रेम चंद ने अस्पताल में श्रमिकों से की मुलाकात, 17 दिन तक धैर्य रखने पर दी बधाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button