
देहरादून। पत्नी के छोड़कर चले जाने से परेशान एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया।
जिसे पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया। मामला केशवपुरी बस्ती, डोईवाला का है। जहाँ बीती रात करीब साढ़े दस बजे दीपक नाम का एक युवक अपनी पत्नी के उसे छोड़कर चले जाने से इतना परेशान हो गया कि वो शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ गया।
आसपास के लोगों ने डोईवाला पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारा। इस दौरान वहाँ काफी भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि युवक टंकी के सबसे ऊपर पहुँच गया था।