

डोईवाला। हर्रावाला चौकी छेत्र के अंतर्गत एक महिला ने चुन्नी के सहारे अपने कमरे के पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक फार्म के पास रहने वाली प्रमिला उनियाल (24) पत्नी पंकज उनियाल जोकि समय एक बजे तक अपने घर से बाहर नहीं निकली है। और दरवाजा बंद है। सूचना पर चौकी प्रभारी हर्रावाला चीता क्रम गण मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रमिला उनियाल चुन्नी के सहारे अपने कमरे के पंखे पर लटकी हुई थी।

108 के कर्मचारी गणों को मौके पर बुलाया गया। जिनके द्वारा प्रमिला उनियाल को मृत घोषित किया गया। महिला का विवाह पांच छह माह पूर्व हुआ था। मृतका का पंचायतनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।


fantastic post, very informative. I wonder why the other experts of this sector don’t notice this. You must continue your writing. I’m sure, you’ve a great readers’ base already!
Dear dainikaamogh.com owner, Your posts are always a great source of information.