(बड़ी खबर) जमीनों के दाखिले पर रोक से सरकारी योजनाओं से वंछित हुए लोग
कोरोना के कारण बंद पड़े हैं जमीनों के दाखिले खारिज
Dehradun. जमीनों के दाखिल खारिज बंद होने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस कारण जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को किसी भी सरकारी योजना या लोन आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जमीन के फरद आदि के अपडेट और फिर कोरोना के कारण जमीनों के दाखिलों पर रोक लगाई हुई है।
सरकार ने लॉक डाउन के कुछ दिन बाद राजस्व वसूली के लिए जमीनों की रजिस्ट्री को तो खोल दिया है। लेकिन दाखिल खारिज पर अभी भी रोक लगी हुई है। जिस कारण जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं तहसीलों में दाखिल खारिज करवाने वालों की संख्या भी हजारों में पहुंच गई है।
दाखिलों पर रोक से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि कोई व्यक्ति अपना घर बनाने के लिए जमीन खरीदकर किसी बैंक से लोन लेना चाहे तो बिना दाखिल खारिज के कोई भी बैंक उस व्यक्ति को लोन नहीं देगा।
जमीन खरीदकर यदि कोई आदमी उस पर कोई छोटे-मोटे उद्योग के लिए लोन लेना चाहे तो उसे भी बिना दाखिले के लोन नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री की एमएसएमई योजना या अन्य किसी योजना का लाभ तभी मिल सकता है। जब जमीन का दाखिल खारिज हो चुका हो।
राष्ट्रीय श्रम संस्थान भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षित समाजसेवी संजय प्रजापति ने कहा कि सरकार कह रही है कि लॉक डाउन के असर को कम करने और आमजन को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों के पैकेज दिए गए हैं। लेकिन जब तक दाखिल खारिज पर रोक नहीं हटाई जाती तब तक लोगों को सरकारी योजनाओं को लाभ नहीं मिल सकता है। इसलिए जल्द ही दाखिल खारिज से रोक हटनी चाहिए।
इन्होंने कहा
कोरोना के कारण जमीनों के दाखिल खारिज पर रोक लगी हुई है। जैसे ही सरकार से आदेश प्राप्त होते हैं दाखिले खोल दिए जाएंगे। लक्ष्मीराज चौहान, एसडीएम डोईवाला।